चम्बा
चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र के बौंदैड़ी में घास काटते समय ढांक में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान दुनी चंद (33)पुत्र उत्तम सिंह निवासी गांव बौंदेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को दुनी चंद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घासनी में घास काट रहा था।
शाम करीब साढ़े 5 बजे घास काटते हुए अचानक उसका पांव फिसल गाया और वह करीब 20 से 25 फुट नीचे खाई में पहुंच गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल तीसा ले आए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।