जिला पुलिस कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम की नशे के कारोबारियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने बीते कल मणिकर्ण वैली के उच्चधार नामक स्थान पर पुरखू राम उर्फ पूर्ण (29) पुत्र तुलेराम निवासी गांव धारा, डाकखाना गड़सा, तहसील भुंतर व जिला कुल्लू से 990 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा इस युवक के संपर्क में आए संदिग्ध लोगों की भी पहचान की जाएगी और पहचान के आधार पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने इससे पहले भी 31 अक्तूबर को 2 किलो से ज्यादा चरस की खेप बरामद की थी और 1 नवम्बर को 30 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार चरस के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।