अंब पुलिस ने पक्का परोह में 19 वर्षीय युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से 19.36 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान रमनदीप निवासी कुठैड़ा खैरला के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम पक्का परोह में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देख युवक घबरा गया और भगाने लगा, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को युवक के पास से 19.36 ग्राम चरस बरामद की गई।
डीएसपी सृष्टि पांडे ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चरस के साथ रमनदीप को गिरफ्तार किया है।