सोलन पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर एक कार से चिट्टा व नकदी बरामद की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कंडाघाट के अंतर्गत पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में आकर चिट्टा बेचने का काम कर रहे है।
सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक i 20 कार नंबर (PB-02DA-6577) को चेकिंग के लिए रोका और कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के चालक उमेश सिंह(26 ) पुत्र स्वर्गीय केदार सिंह हाउस नंबर M15/3 कारगिल कॉलोनी सिरसा एयर फोर्स थाना जेजे कॉलोनी जिला सिरसा तथा साथ में बैठे 26 वर्षीय युवक तरुण प्रीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह हाउस नंबर 28 सतनगर जिला अमृतसर पंजाब के पास से तलाशी के दौरान 53.10 ग्राम चिट्टा व 90,800/- करेंसी नोट बरामद किए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।