शिमला जिला के साथ लगते शोघी क्षेत्र में एक युवक ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हमले के बाद से आरोपी युवक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार बीते दिन प्रदीप पुत्र इंद्र निवासी गांव कमरेउ जिला सिरमौर अपने भाई संदीप व एक साथी के साथ शोघी रेलवे स्टेशन से बाजार की तरफ जा रहा था कि अचानक इस दाैरानन एक युवक बलबीर उर्फ पिंकू ने चाकू से उसकी छाती पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और शोघी बाजार की तरफ भाग गया।
यही नहीं, युवक जाते-जाते चाकू रास्ते में ही फैंक गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रदीप को 108 एम्बुलैंस से सीएचसी शोघी लाया गया, जहां से उसे आईजीएमसी भेज दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी सुशील की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने फरार युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 506, 341 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रातभर जुटी रही। वहीं वीरवार को भी युवक की तलाश जारी रही लेकिन अभी तक आरोपी हाथ नहीं लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सभी लोग शोघी रेलवे स्टेशन के समीप ही रहते हैं और फोरलेन सड़क निर्माण के कार्य में काम कर रहे हैं। इस घटना से शोघी बाजार से रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ। वहीं घायल प्रदीप की हालत स्थिर है।