स्पीति के छ: युवाओं ने थामा यूथ कांग्रेस का हाथ
क्रेजी न्यूज/ लाहौल-स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल रुमबाह
लाहौल स्पिति में जिस तरह से कांग्रेस के पदाधिकारी तिंदी से लेकर काजा तक का भ्रमण कर कांग्रेस की ताल को मजबूत कर रहें उसी सदृश उन्हें लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस के प्रभारी छेरिंग समपेल की अध्यक्षता में नव निर्वाचित अध्यक्ष अजीत लेकी के साथ एनएसयूआई के अध्यक्ष सूरज ठाकुर पंचायत चुनाव को लेकर स्पीति दौरे पर हैं और यहां के युवाओं को यूथ कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में तंजिन थापके,थुकतन कलजंग,केसंग नोटूप, नोरबू,टेक चंद राठोर क्यामो से ,छेरिंग छोंजोर पिन, राकेश लोसर, दोरजे छेरिंग, नवांग छेरिंग, सोनम तंडुप काजा के युवा शामिल हुए। वहीं पर एनएसयुआई व युथ कांग्रेस प्रभारी छेरिंग समपेल ने कहा कि स्पिति क्षेत्र में जिस तरह से युवा कांग्रेस का साथ दे रहें हैं उससे उन्हें हर गांव में जाकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने में भारी मदद मिल रही है। वहीं पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत लेकी ने बताया कि जिस तरह स्पिति में कांग्रेस गांव गांव जाकर कार्य कर रही है उससे स्पिति में युवा कांग्रेस का दामन थाम रहें हैं।










