मंडी
अभिलाषी विश्वविद्यालय, चैलचौक मण्डी, हि० प्र० की एन.एस.एस इकाई ने युवा संवाद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर एच्० एस० बनयाल, वाईस चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत ‘ के लिए हमें लग्न, मेहनत और ईमानदारी से अपना हर काम करना है और पूर्ण रूप से राष्ट्र के प्रति समर्पित होना है ।
मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ० देवेंद्र शर्मा, और डॉ सुमन नेगी ने अपने संबोधन में छात्रों को अमृत काल के पाँच प्रण के बारे में जागरूक किया। वहीं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्रों ने युवा संवाद में भाग लिया। जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर पौशाली शर्मा एम बी ए, युक्ता ठाकुर एम एल टी और दीप्ती भारद्वाज एजुकेशन विभाग से रही ।
इस कार्यक्रम में अभिलाषी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. कपिल कपूर, डीन शिक्षा विभाग डॉ. प्रोमिला अभिलाषी, कोऑर्डिनेटर् शिक्षा विभाग डॉ० रीना, एन० एस० एस० कोऑर्डिनेटर हेमंत कपूर, व विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. आर. के. अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ० ललित अभिलाषी, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ नर्वदा अभिलाषी, और सचिव नरेंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्रों को बधाई दी।