मंडी शहर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सैन मोहल्ले के रहने वाले हंसमुख और मिलनसार युवक सृजन सैनी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी गाड़ी गुरद्वारे के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक घर के लैंटर के पास गिर गई।
इस हादसे ने पूरे मंडी शहर को गहरे सदमे में डाल दिया है। रक्षाबंधन के दिन बहन ने अपने भाई को राखी बांधी थी, लेकिन उसी रात उसे हमेशा के लिए खो दिया। मोहल्ले के लोग सृजन को एक मददगार और हंसमुख शख्स के रूप में याद कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात के समय हुआ और गाड़ी गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन सृजन को बचाया नहीं जा सका। परिजनों और दोस्तों के लिए यह रक्षाबंधन हमेशा दर्द की याद के रूप में रहेगा।









