शिमला, 19जनवरी
विद्युत उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत महासू सेक्शन में कार्यरत सोहन लाल शर्मा के परिवारजनों से शोक व्यक्त करने चेतन बरागटा उनके गाँव दशाना जोकि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहां विद्युत विभाग के कर्मचारी स्व सोहन लाल शर्मा के आकस्मिक निधन पर परिवारजनों को ढांढस बंधाने पहुँचे और कहा कि स्व सोहनलाल शर्मा सेवाएं देते हुए हादसे का शिकार हुए है।
चेतन सिंह बरागटा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके है। उन्होंने इस हादसे की जांच को लेकर विद्युत विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर से फोन पर बात कर इस विषय पर शीघ्र अति शीध्र कार्यवाही करने का निवेदन किया और सरकार से भी विभागीय जांच करने की मांग रखी है।
चेतन सिंह बरागटा ने कहा कि जहां दुर्घटना हुई वह क्षेत्र हमारे विधानसभा क्षेत्र में आता है व इंसानियत व नैतिकता के आधार पर हम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े है।
चेतन सिंह बरागटा ने कहा कि जिस परिवार में यह घटना घटी है उस परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने व आश्रितों को मुवावजा देने का आग्रह हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष रखेंगे।