कुल्लू
जिला कुल्लू के पतलीकूहल के टैक्सी स्टैंड में बीती रात के समय एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। वही कुल्लू पुलिस की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है और इस हत्या के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात के समय एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। सुबह जब लोगों ने टैक्सी स्टैंड के पास किसी युवक के शव को पड़े हुए देखा तो उन्होंने इस बारे पुलिस को सूचित किया वहीं पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह शव अनूप पुत्र अमरचंद निवासी बशकोला का है और किसी ने उसकी हत्या कर दी है। कुल्लू पुलिस के द्वारा मंडी से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और फोरेंसिक टीम के द्वारा भी सबूत जुटाए गए। वहीं पुलिस की टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बीती रात के समय टैक्सी स्टैंड में कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था और इसी दौरान युवक की हत्या भी की गई है। पुलिस की टीम ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वही हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा भी पतलीकुहल पहुंची और उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया की हत्या किन कारणों से हुई उसके बारे में अभी जांच की जा रही है। पुलिस की टीम के द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि वह सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध नजर आ रहे थे। अब उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर किन कारणों के चलते युवक की हत्या की गई है।