◆ होटल मालिक के साथ खाने को लेकर हुई मारपीट में मौत, जन्मदिन मनाने गए थे कुछ युवक
इस क्षेत्र के झाखड़ी में खाने को लेकर एक होटल में गत बुधवार रात हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत होने का समाचार है। पुलिस थाना झाकड़ी में हत्या का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार कुछ लोग महेंद्र पुत्र टेक सिंह के साथ रामपुर से जन्मदिन मनाकर झाकड़ी में स्थित होटल में खाना खाने के लिए रुके, लेकिन खाना खाने को लेकर होटल मालिक से उनके बीच तकरार हुई। इस दौरान होटल के मालिक और उसके साथियों से महेंद्र के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। महेंद्र के के दोस्तों ने बताया कि वे रात खाना खाने झाकड़ी स्थित होटल जा रहे थे, तो गेट पर तैनात गार्ड से कहासुनी हुई। इस बीच होटल संचालकों ने पहले उनके वाहन से चाबी निकाली और मारपीट शुरू की। जैसे तैसे वे वहां से भागने में कामयाब हुए, लेकिन जब देखा की उनका साथी महेंद्र गायब है, जिस पर उसके नंबर पर कॉल की, तो उसने बताया कि होटल संचालक उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और वे वापस उसे लेने चले गए।
जब होटल के समीप पहुंचे, तो देखा की उनका साथी सडक़ में पड़ा है और कुछ लोग डंडों और रॉड से पीट रहे हैं। डर के कारण वे करीब दो सौ मीटर दूर स्थित झाकड़ी थाने चले गए और सहायता की गुहार लगाई, लेकिन थाने में जब पुलिस की उदासीनता को देख वीडियो बनाना शुरू किया, तो उनकी पिटाई कर दी। वीडियो भी डिलीट करवाया गया। वहीं जब तक घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। महेंद्र को खनेरी में अचेत अवस्था में पहुंचाया गया, वहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिमला रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई। दूसरी ओर मारे गए युवक के परिजनों व गुस्साए लोगों ने जांच की मांग की है। डीएसपी रामपुर चंदरशेखर ने बताया कि जन्मदिन मनाने गए युवक और उनके दोस्तों की होटल संचालकों से बहस और मारपीट हुई। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। होटल मालिक सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में मारपीट करने वाले कर्मचारी को लाइन हाजिर कर लिया है।
● अस्पताल पहुंच दी धमकी
जगातखाना पंचायत प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि इस तरह की घटनाएं हिमाचल जैसे शांत क्षेत्र के लिए दुखदाई हैं। पुलिस का साथ भी न मिलना व होटल मालिक का हॉस्पिटल पहुंच कर वहां भी धमकी देना, यह दर्शाता है कि ऊंची पहुंच के लोग बेलगाम हैं। सरकार इसे गंभीरता से ले।