राजधानी में चिट्टा की सप्लाई अब बाहरी राज्य से काफी मात्रा में हो रही है। पुलिस ने शिमला के राम बाजार में एक निजी होटल में युवक को चिट्टे संग दबोचा है। युवक के कब्जे से 29.59 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जिसका नाम रितिक है और मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है, चिट्टा बेच रहा है और इस समय राम बाजार में एक होटल में रुका हुआ है। पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए होटल में रेड डाली और युवक को उसके कमरे से चिट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस उससे पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इसने चिट्टा कहां से लाया था और किसे सप्लाई करना था। युवक ने इससे पहले कहां पर चिट्टा की सप्लाई की है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है। जिला में इससे पहले भी पुलिस ने कई बड़े तस्करों का फर्दाफाश किया है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इसके पीछे भी कोई बड़ा तस्कर जरूर होगा। पुलिस आरोपी को शीघ्र ही कोर्ट में पेश करेगी। मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरु ने की है।










