हिमाचल प्रदेश में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर काम के लिए पहुंचते हैं। इस बीच एक और शख्स काम के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से अपनी बाइक पर सवार होकर काम के लिए हिमाचल आ रहा था।
इस बीच रास्ते में जब वो किसी वाहन से ओवरटेक ले रहा था तो सामने से आ रही रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले के संदर्भ में केस दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय आकिल उर्फ गुड्डू पुत्र ताहिर निवासी मुजफ्फरनगर मदीना कॅालोनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी।
पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में कर लिया है। वहीं, पुलिस मौके से फरार चल रहे चालक को ढूंढने में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक, आकिल के परिजन थाने पहुंचे और बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।