अब डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा की लैब में जांच करने के बाद क्रॉस चेक के लिए पुणे सैंपल नहीं भेजे जाएंगे। केंद्र सरकार ने पीजीआई चंडीगढ़ सहित टांडा अस्पताल की लैब की रिपोर्ट को ही स्वीकृत मानने की मंजूरी दी है। अभी तक टांडा लैब में जांच करने के बाद कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के सैंपल क्रॉस चेक के लिए पुणे की लैब में भेजे जा रहे थे।
अभी तक टांडा और पुणे लैब में जांचे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट एक सामान आई है, जिसके चलते केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने टांडा अस्पताल की लैब के परिणाम को सही माना है।
उल्लेखनीय है कि टांडा लैब में कांगड़ा जिला के अलावा ऊना, हमीरपुर, मंडी, चंबा, कुल्लू जिला से कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के सैंपलों की जांच हो रही है। लाहौल-स्पीति जिला से अभी तक कोरोना वायरस के किसी संभावित मरीज का सैंपल जांच के लिए टांडा नहीं आया है।