दौराने तस्दीक मौका मुकाम गुगरा कुटवा कच्ची सड़क में नजद शकाहर में गवाह घटनास्थल सड़क के किनारे मिले जिन्होने घटनास्थल बतलाया कि आज दिनांक 30-10-2020 को समय करीव 7.00 बजे सुबह गांव कुटवा से राज कुमार S/O Late शौकी राम निवासी गांव डा0 देउरी त0 व थाना आनी जिला कुल्लू हाल उप-प्रधान ग्राम पंचायत जावण अपनी गाड़ी कार न0 HP-35- 4806 में आनी के लिए आया था जब दिन भर इस राजकुमार उप-प्रधान के साथ इनका सम्पर्क नही हुआ तो इन्हे शक हुआ कि कोई दुर्घटना घटित हो सकती है तो यह अन्य लोगों के साथ राजकुमार व इसकी गाड़ी की तलाश जंगल व सड़क के किनारे करते रहे तो आज शाम को इन्हें उप प्रधान राजकुमार की लाश जंगल में सड़क से करीव 150 मीटर नीचे ढांक में दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी उपरोक्त के पास मिली तस्दीक से पाया गया है कि राजकुमार उप –प्रधान अपनी कार HP-35-4806 उपरोक्त में आज सुबह कुटवा से गुगरा –आनी की ओर आते हुए तेज रफ्तारी में था।
जिसने गाडी का नियंत्रण खोकर गाड़ी सडक से 150 मी0 नीचे दियार के जंगल में पहुंची तथा गाडी मालिक/चालक उप प्रधान राजकुमार की लाश जंगल में गाडी दुर्घटनाग्रस्त के बाहर पडी हुई बरामद हुई हादसा गाडी न0 HP- 35- 4806 के मालिक/चालक राजकुमार की तेजरफ्तारी व गफलत तथा लापरवाही के कारण होना पाया जा रहा है जिस पर अभियोग संख्या 148/2020 दिनांक 30/10/2020 U/S 279,304A IPC पंजीकृत थाना किया गया।