करसोग
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा अलसिंडी बूथ ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर अलसिंडी के लोगों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कविता भी सुनी।
स्थानीय निवासी हेमराज ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे, जिन्होंने भाजपा की नींव रख कर उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुंदरनगर देस राज और गोपाल वर्मा ने कहा कि देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता। उनके नेतृत्व में परमाणु शक्ति में भी देश का सर ऊंचा हुआ है । पार्टी नेता हो, सांसद हो, मंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री, अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श स्थापित किया।’ देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल में घर होने के साथ-साथ उनका हिमाचल से गहरा नाता रहा है ।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुणा नंद,सदस्य गोपाल वर्मा, मानसिंह वर्मा, करण,उमा दत्त ,वीरेंद्र कुमार, शरद गुप्ता,पंकज कुमार,सोम कृष्ण,बेनी प्रसाद ,केयर सिंह,पुकार सिंह,रूपलाल वर्मा,नरेश कुमार,ललित कुमार,राकेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।