नए विद्यार्थियों के साथ संवाद के दौरान बोले तकनीकी विवि के कुलपति
हमीरपुर। जिस भी कोर्स में हमने दाखिला लिया है, उसके बाद में शुरूआत में ही हर विद्यार्थी को जानना बहुत जरूरी है। साथ ही हर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई का उद्ेश्य पहले ही सत्र में निर्धारित कर लें, कि उसे आखिर किस दिशा में जाना है। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने बीटेक और बीएचएमसीटी के प्रथम सत्र के विद्यार्थियों के साथ संवाद में कही। तकनीकी विवि में बुधवार को इंडक्शन कार्यक्रम के समापन में कुलपति ने शिरकत की। कुलपति ने बीटेक और बीएचएमसीटी प्रथम सत्र के विद्यार्थियों के साथ संवाद के दौरान परिचय और उनके उद्देश्य के बारे में पूछा। विद्यार्थियों ने भी कुलपति के साथ सीधे संवाद के दौरान विस्तारपूर्वक अपने-अपने विचार साझा किए। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई को माहौल स्थापित करने के लिए एक-दूसरे के साथ संवाद करना चाहिए, जिससे नवाचार और नए आईडिया पर काम किया जा सकें। साथ ही कुलपति ने उपरोक्त दोनों विषय के विद्यार्थियों को बताया कि यह दोनों कोर्स बहुत व्यापक हैं। आज के दौर में इन कोर्स के पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने कौशल को निखारने के लिए तकनीकी विवि के संसाधनों को सही उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।