अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के दूसरे दिन आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से विकास खंड नगर की ग्राम पंचायत गाहर के गांव गाहर तथा ग्राम पंचायत काईस के गांव काईस में मन्नत कला मंच कुल्लू के नेमैतिक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही कई जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी प्रदान की।
कलाकारों नवनीत भारद्वाज , मान चंद, खूब राम, गोपाल, संजय, बलबीर,प्रिया, चंद्रिका चंपा ने नशा निवारण पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए तथा जीवन में नशे से हमेशा दूर रहने के लिए प्रेरित किया। लोगों को अपने नौजवान बच्चों से मित्रवत व्यवहार करने तथा उनकी हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा ताकि युवाओं को नशे तथा अन्य सामाजिक बुराईयों से बचाया जा सके। लोगों को बताया गया कि युवा देश की अमूल्य सम्पति हैं तथा इन्हें नशे की भयंकर बुराईयों से बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। घरों में बड़े लोग नशे से स्वयं भी दूर रहंे तथा अपने बच्चों को भी इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरितत करें। बच्चे सब कुछ अपने से बड़ों से सीखते हैं ईसलिए बड़ों को चाहिए कि वह अपने घर में ऐसी गतिविधियां कतई न करें जिसका बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने लोगों का गीत-संगीत से भी भरपूर मनोरंजन किया तथा मन्नत कला मंच के प्रधान नवनीत भारद्वाज ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत स्थानीय उद्यम एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मुख्यतः संयंत्र मशीनरी के निवेश हेतु 60 लाख के निवेश पर युवकों को 25 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत जबकि विधवाओं को 35 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। योजना के तहत अब तक प्रदेश में 798 इकाइयां स्थापित की गई हैं जिन पर 50 करोड़ रूप्ए का अनुदान दिया गया है। इसी प्रकार लोगों को सहारा योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। योजना के तहत गंभीर बीमारियों पार्किन्सन, मलाईन्ड कैंसर अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्राफी, हैमोफिलिया तथा थेलेसेमिया इत्यादि से ग्रस्त व्यक्तियों को प्रति माह 2 हजार रूपए वित्तीय लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने इन योजनाओं का लोगों से लाभ उठाने का आहवान किया।
इसी प्रकार अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत जां तथा मनीकरण में तथा गीत संगीत कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत लारजी के गांव भुआरी तथा ग्राम पंचायत खाबल के गांव झलाड़ में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। लोगों को इस दौरान सौर सिंचाई योजना की जानकारी प्रदान की गई। लोगों को बताया गया कि इस योजना के तहत सौर पम्पों से सिंचाई हेतु जल को उठाना, आवश्यक अधोसंरचना की स्थापना तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर 1 एचपी से 10 एचपी तक के सोलर पम्प पर 85 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। लोगों को बताया गया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में व्यक्तिगत स्तर पर बाड़बंदी के लिए 80 प्रतिशत तथा समूह आधारित बाड़बंदी के लिए 85 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत कांटेदार तार लगाने का भी प्रावधान किया गया है। लोग अपनी फसल की सुरक्षा हेतु बेसहारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर गाहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुर्गा युवक मंडल सुईरोपा गाहर के प्रधान नाथू राम, सचिव रवि, पूर्व प्रधान पार्वती देवी, ठाकुर महिला मंडल की प्रधान ओमना देवी, सविच बिमला देवी, ग्राम पंचायत जां के उप प्रधान शेष राम, टैक्सी यूनियन के प्रधान सतपाल तथा ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे।
पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों सराहना की तथा कहा कि ऐसे गीत–संगीत कार्यक्रमों के आयोजन से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है, वहीं उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की घर द्वार पर जानकारी भी मिल रही है। इससे वे लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं, जो महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के अभाव में अभी तक लाभ उठाने से बंचित रहे थे।