विधायक के पीए और सरकारी कर्मचारी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों में थप्पड़बाजी हुई है. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है. सोशल मीडिया में भी मामले की चर्चा हो रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर मामले की किसी ने पुष्टि नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि चार से पांच दिन पहले का यह मामला है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा में एक सियासी मामले को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ है. कांगड़ा के एक विधायक के पीए को एक कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिए. चर्चाओं का बाजार इस तरह गर्म है कि एक विभाग के कर्मचारी ने ट्रांसफर के नाम पर विधायक के निजी सहायक को कहा था. इसी को लेकर बाद में सारा विवाद हुआ. इस कांड की अब दबी जुबान में सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है.