शुक्रवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्य कुलभूषण गुप्ता की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत ठाकुर की उपस्थिति में आम सभा की बैठक हुई।
बैठक में 55 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया एवं सर्व सहमति से तीन वर्षीय विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मोनिका भारद्वाज को समिति का अध्यक्ष चुना गया।
जानकारी देते हुए गोपाल शर्मा प्रभारी इको क्लब ने बताया कि बलवंत ठाकुर बतौर ग्राम पंचायत प्रधान समिति के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त सर्व सहमति से सरिता, आशा देवी, कमला, रीता देवी, सोमा देवी, हेमलता, रामचंद्, चंचल शर्मा, अंजना, लता देवी, शिवलाल, हरिचंद, अरुणा तथा कविता को समिति का सदस्य चुना गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं अध्यापक उपस्थित रहे।