कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज़ बिगड़ा हुआ है। राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इस बीच जिला कुल्लू से बादल फटने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकास खंड आनी के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बुछैर मे आज सुबह करीब तीन बजे अचानक से बादल फटा। जिसके बाद इलाके में मानो बाढ़ सी आ गई। पानी का सैलाब इतना था कि वे खादवी व तराला गांव मे कई खेत और सेब से लदे पेड़ो को बहाकर ले गया।