कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सुबह मेडिकल कॉलेज में दिवंगत शर्मा के कोरोना सैंपल लिए गए थे। एक-दो दिन से अस्वस्थ चल रही थी। हर कोई उनके अचानक निधन पर स्तब्ध है। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने पार्टी व जनता के निस्वार्थ व समपर्ण भाव से सेवा की है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की है।
उधर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भगवान से आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। लोकसभा सदस्य व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि उन्होंने लंबे अरसे तक नाहन का प्रतिनिधित्व किया। उनके निधन से सिरमौर को भारी क्षति हुई है। उधर कांग्रेस के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव तक सक्रिय रही। उनकी पहचान एक साफ-सुथरी व तेजतर्रार नेत्री के रूप में रही। सोलंकी ने कहा कि दिवंगत श्यामा शर्मा जी से राजनीति व सामाजिक रूप में काफी कुछ सीखने को मिला है।