कोविड-19 से उत्पन्न हुए विश्वव्यापी संकट में कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ चटटान की तरह खड़ी है और इस आपदा के समय में प्रदेश के हर नागरिक द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है । यह बात प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर द्वारा मंगलवार को जारी बयान मंे कही गई ।
वरिष्ठ भाजपा नेता के बयान को हास्यप्रद बताते हुए जिसमें प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री पर राजनीति चमकाने का आरोप लगाया गया है । मुसाफिर ने कहा कि यह बयान तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है और भाजपा नेता स्वयं अखबारों की सुखर््िायों में रहने के लिए कभी मास्क बांटने और कभी सेनिटाईज का छिड़काव करने इत्यादि का नाटक करके राजनीति चमकानें में लगे है । उन्होने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयास सराहनीय है जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत भी करती है ।
उन्होने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत निर्माण कार्यों पर सरकार की स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि सरकारी भवनों पर निर्माण कार्य चल रहे और अन्य लोगों को मजदूर इत्यादि लगाने पर पांबदी है । उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत सरकार ने काम करने की स्वीकृति दी है परंतु सीमेंट, सरिया, रेत के बिना कार्य कैस होगें इस पर भी सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें ।
मुसाफिर ने कहा कि कोविड-19 के संकट से विशेषकर किसानों, बागवानों की रीढ़ टूट चुकी है । दूसरी ओर बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें तबाह हो गई है । राजगढ़ क्षेत्र में आड़ू में टफरीना रोग लगने से बागवान परेशान हैं । मटर और गोभी इत्यादि सब्जियां कम रेट में बिक रही है। मुसाफिर का कहना है इस संकट की घड़ी मंे सरकार को किसानों के फसल ऋण माफ कर देने चाहिए अन्यथा किसान इस बार क्रॉप लोन चुकाने में असमर्थ हैं । उन्होने सरकार से मांग की है कि जो लोग दिल्ली व अन्य राज्यों में फंसे है उनके लाने के लिए प्रबंध समय पर किए जाएं ।