ठियोग उपमंडल में रविवार शाम एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है और उसे आईजीएमसी में भर्ती किया गया है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कार को कौन चला रहा था। पुलिस के मुताबिक ठियोग-केलवी सम्पर्क मार्ग पर पकयान गांव के पास कार (एचपी 03-7489) सड़क से फिसलकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरी।
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान शहुनबाज अहमद पुत्र नासिस अहमद के रूप में हुई है। वह शिमला के ईदगाह कॉलोनी का रहने वाला था। गंभीर रूप से घायल अन्य व्यक्ति का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच चल रही है।