कोरोना वायरस से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान करने पर मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है।
नरेंद्र बरागटा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों के खाते में सीधा कैश ट्रांसफर करने तथा कोरोना वायरस से लड़ने वालों के लिए 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा करने का वो स्वागत करते है उन्होंने कहा कि इस योजना से 20 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ लोगों को सस्ते दर अनाज मिलेगा। जिसमे गरीब लोगों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज 3 महीने मुफ्त में मिलेगा व उनको एक किलो दाल भी फ्री में मिलेगी तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के अगले तीन महा तक गैस का सिलेंडर मुफ्त में भरवाया जाएगा।
नरेंद्र बरागटा ने कहा कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड सेल्फ हेल्प ग्रुप को कोलैटरल फ्री लोन की सीमा भी 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है जिससे 7 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा।
सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने में अपना योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है तथा 8.69 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 2 हजार की पहली किश्त ट्रांसफर करने के निर्णय का भी स्वागत करते है।
बरागटा ने कहा कि 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, गरीब बुजुर्ग, गरीब विधवा और गरीब दिव्यांगों को इस कठिन वक्त में दिक्कत न हो तो उन्हें 1000 रुपये अतिरिक्त तीन महीनों तक सरकार देगी तथा 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने प्रधानमंत्री जनधन खाते में ट्रांसफर किए जाने के फैसले के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी है प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर वर्ग को ऐसे समय में राहत देने का काम किया जब देश कोरोना जैसी मारामारी से लड़ रहा है।