हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बरोटीवाला थाना के अंतर्गत चार साल के मासूम की कुकर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही किडनेपिंग के बाद पीड़ित से कुकर्म व उसकी हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने 8 जून को चार साल के लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट बगैर देरी के आईपीसी की धारा-363 के तहत दर्ज कर ली थी।
पुलिस ने सूझबूझ से खुफिया नेटवर्क की मदद से आसपास के इलाकों की तमाम झुग्गियों की सघन तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान बोरी में छिपाकर रखा गया मासूम का शव बरामद कर लिया गया है।
अब इस मामले में पुलिस आईपीसी की धारा-302 के अलावा 377 को भी शामिल कर चुकी है। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुकर्म के बाद मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 25 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को शक है कि इस वारदात को अंजाम देने में 2-4 लोग शामिल थे। बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात में पीड़ित व आरोपी पक्ष प्रवासी मजदूरों से संबंध रखते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा जा रहा है। साथ ही मौके के निरीक्षण के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे का शव उसकी झुग्गी से करीब 200-250 मीटर की दूरी पर ही बरामद हुआ है।
बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि चूंकि मामला चार साल के मासूम की किडनैपिंग का था, लिहाजा तुरंत ही मामला दर्ज करने के बाद तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई थी। एसपी ने कहा कि 25 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो से पूछताछ चल रही है।