हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित पुलिस थाना गोहर में एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। बतौर रिपोर्ट्स, जिले की शाला पंचायत की एक युवती ने अपने ही पड़ोस के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
कुल्लू के होटल में लेकर जाकर भी किया कुकर्म
पीड़ित युवती ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि लॉकडाउन के दौरान पड़ोसी आरोपित युवक कई बार उसके घर पर आया। इस बीच उसकी युवक के साथ जान-पहचान हो गई और फोन पर बातचीत होना शुरू हो गया। इस दौरान आरोपित युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं आरोपी युवक डेढ़ साल पहले पीड़ित युवती को कुल्लू के एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद भी लगातार दुष्कर्म करता रहा। युवती ने बताया कि जब उसने युवक के साथ शादी करने की बात की तो वे टालमटोल करने लगा।
इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गोहर सूरम सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित फरार बताया जा रहा है। पुलिस टीम उसे ढूंढने में लगी हुई है।