हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमसीए विभाग के दस विद्यार्थियों को चयन चंडीगढ़ की एक्सटेक डिजिटल कंपनी में हुआ है। तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर ने एमसीए विभाग के चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिए। चयनित विद्यार्थियों में पांचवें सत्र की प्रिंयका, मीनाक्षी व कपिल और तीसरे सत्र का मोहित, विशाल, रोहित, आशीष, दीक्षित, आदित्य और अन्नया शामिल है। पांचवे सत्र के तीनों विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई है, जबकि तीसरे सत्र को विद्यार्थियों को चयन तीन माह की इंटर्रशिप के लिए कंपनी ने किया है। इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो धीरेंद्र शर्मा सहित कंपनी के प्रतिनिधि, एमसीए विभाग के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।










