हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह बताया और लोगों से भी अपील करते हुए कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को आईसोलेट कर कोरोना जांच करवा लें। वहीं, हिमाचल प्रदेश में वीरवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।बिलासपुर में 11, शिमला में 4, कांगड़ा में 2, सिरमौर चंबा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस आया है। राजधानी शिमला के राम बाजार में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी पंजाब में एक शादी समारोह में गए थे। वहां से लौटने के बाद सभी होम क्वारंटीन थे।