हिमाचल प्रदेश में दिवाली पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग (Weather Department) ने प्रदेश के मध्य पर्वतीय और पर्वतीय इलाकों में 13 और 14 नवंबर को बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) के आसार जताए हैं। हालांकि, मैदानों में धूप खिली रहेगी। बता दें कि राजधानी शिमला में सवा दो माह बाद सूखा टूटने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आ रहा है। पिछले चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा जबकि विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य रहa
सोमवार को राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। जिसके चलते पर्यटकों (Tourists) की चहलकदमी बढ़ गई है। राजधानी शिमला सहित कुल्लू-मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो रही है। बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।