पर्यटन नगरी मनाली के शनाग में एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मासूम को गिरने के बाद घायलावस्था में मनाली
मिशन अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मासूम के पिता गोपाल थापा निवासी नेपाल जो वर्तमान में मनाली के शनाग में किराए के मकान में रहते हैं का ब्यान लिया गया है। जिसमें पिता ने बताया है कि जब वह अपनी पत्नी मीना के साथ निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा था और इस दौरान उनकी मासूम लडकी तनुजा खेल रही थी और खेलते वक्त वह भवन से करीब 15 फुट नीचे जा गिरी।
गिरने के बाद तनुजा को मनाली मिशन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि तथ्यों को बैरीफाय किया जा रहा है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।