पीएम -केयर्स…कोरोना वैश्विक आपदा बनकर सामने आया है और हमारा देश भी इस से अछूता नहीं है।संकट के इस समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस महामारी से निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं।
हमारी ज़िम्मेदारी है कि उनके हाथों को मज़बूत करें, पीएम -केयर्स फंड में स्वेच्छा से सहयोग करें ,कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में योद्धा बनें और आने वाले सुखद कल के लिए अपनी आज की भूमिका सुनिश्चित करें।
“आइए पीएम केयर्स में दान करें ” यह अपील केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश वासियो से की है।