पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 112 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में 15 महिलाएं भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू द्वारा वर्ष 2021 के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड दिए जाएंगे। डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में स्टेट सीआईडी से एसपी क्राइम वीरेंद्र कालिया, इंस्पैक्टर नरेश शर्मा, सीएम सिक्योरिटी से इंस्पैक्टर तवेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच से इंस्पैक्टर बहादुर सिंह, एसआई राजेंद्र सिंह, एसआई महेश कुमार, अरविंद बेदी, धनी राम, एएसआई भूपेंद्र सिंह, एचसी सुरेश, मोहन दत्त, केशव कुमार, परदेव, एचएचसी मनोज भंडारी, एलसी कोमल व नीलम कुमार को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा। वहीं पुलिस मुख्यालय से आईपीएस साक्षी वर्मा, आईपीएस डाॅ. रामेश चंद्र छाजटा, कांस्टेबल योद्ध सिंह, एचएचसी विशाल ठाकुर, संदीप राणा, सुशील ठाकुर, विनोद परमार, लेजेंद्र पठानिया, एएसआई बलवंत सिंह व मित्रदेव को डीजीपी डिस्क अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा विजीलैंस से एसपी अंजुम आरा, कैलाश शर्मा, मुनीश कुमार, संदीप शर्मा, दीपक ठाकुर, प्रताप सिंह, ओरिंद्र, जसवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, नवनीत कुमार व वीर सिंह को डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
एसपी रमन कुमार मीना को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला शिमला के रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर, एएसआई सुमेर चंद, एचसी रीचा शर्मा, एचएचसी देवी चंद, कांस्टेबल राकेश कुमार, गोपाल सिंह, जिला सोलन से इंस्पैक्टर सुनीता वर्मा, एएसआई लाल चंद, पुलिस जिला बद्दी से एसआई मोहर सिंह, कांस्टेबल तनप्रीत पॉल, संदीप कुमार, एलसी आशा देवी तथा जिला सिरमौर से संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह, एसआई मस्त राम, एचसी पंकज चंदेल और किन्नौर जिले से एसआई किरण कुमारी, कांस्टेबल राकेश, चंद्रमोहन, डीआईजी सैंट्रल रेंज मधुसूदन, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी करण गुलेरिया, इंस्पैक्टर कमलेश कुमार, हैड कांस्टेबल भानु प्रताप, कांस्टेबल हरीश कुमार, बिलासपुर जिले से इंस्पैक्टर भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, हमीरपुर जिले से सब इंस्पैक्टर सतपाल, एचसी अश्विनी कुमार, कुल्लू जिले से इंस्पैक्टर सुनील कुमार को गोल्डन डिस्क और हैड कांस्टेबल जगदीश चंद को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
लाहौल-स्पीति से एसपी मानव वर्मा, एएसआई धीरज सेन, कांस्टेबल मनोहर लाल, चम्बा जिले से डीएसपी अभिमन्यु वर्मा, लेडी सब इंस्पैक्टर पंकज, कांस्टेबल विक्रम सिंह और ऊना जिले से एएसआई प्रदीप सिंह, एएसआई सुरिंद्र कुमार, एचसी इंद्र कुमार, कांगड़ा जिले से एएसपी पुनीत रघु, आईपीएस श्रृष्टि पांडे, एचसी अर्जुन सिंह, विपन कुमार, पीटीसी डरोह से आईपीएस बिमल गुप्ता, अनिल अवस्थी डीडीए व डीएसपी रेणु शर्मा, जुन्गा से कांस्टेबल अमन कुमार, राज कुमार, एचसी राजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, कबीर, एसआई इंद्र दत्त और फस्र्ट आईआरबीएन वनगढ़ से एलसी रजनी देवी व एचसी विपिन कुमार को डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
किस जिला से कितने अधिकारी व कर्मचारी
अधिकारियों व कर्मचारियों में शिमला जिले से 6, सोलन से 2, बद्दी से 4, सिरमौर से 3, किन्नौर से 3, मंडी से 5, बिलासपुर से 3, हमीरपुर से 2, कुल्लू से 2, लाहौल-स्पीति से 3, चम्बा से 3, ऊना से 3, कांगड़ा से 4, सीआर से एक, पीटीसी डरोह से 3, एचपीआईपीएस से एक, जुन्गा से 5, पहली बटालियन से 2, दूसरी से भी 2, तीसरी, चौथी व 5वीं बटालियन से 3-3, छठी से 4, सीआईडी से 16, टीटीआर से 2, पुलिस हैडक्वार्टर से 10, विजीलैंस से 11, सीटीएस से 2 और अन्य को सम्मान मिलेगा।