हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा लोगों को बस किराए में विशेष छूट देने के लिए सभी वर्ग के लिए कार्ड योजना आरंभ की गई है जिसमें स्मार्ट कार्ड, सम्मान कार्ड और ग्रीन कार्ड प्रमुख है । क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सिरमौर राशिद शेख ने विशेष बातचीत के दौरान बताया कि स्मार्ट कार्ड में पहले की भांति किराए पर 10 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी ।
जबकि सम्मान कार्ड के तहत 60 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी । इसी प्रकार ग्रीन कार्ड पर 50 किलोमीटर तक सफर करने पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी । उन्होने बताया कि निगम की साधारण बसों में महिलाओं के लिए प्रदेश में यात्रा करने पर 25 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी । उन्होने बताया कि यात्रियों को किराए में छूट देने के लिए निगम द्वारा विशेष योजना चलाई गई है जिसका प्रत्येक व्यक्ति का लाभ उठाना चाहिए ।
उन्होने बताया कि कार्यालय समय में किसी भी बस अडडा के बुकिंग काऊंटर पर 50 रूपये देकर कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होने बताया कि स्मार्ट कार्ड और सम्मान कीएक वर्ष तथा ग्रीन कार्ड की वैधता दो वर्ष होगी ।