सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा रिकांगपिओ धर्मेन्द्र चैहान के नेतृत्व में रिकांगपिओ बाजार के सभी होटल, ढाबा, रैस्तरां, बीयर-बार व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति बिना फेस माॅस्क पहने आता है तो उन्हें किसी भी प्रकार की सेवाएं प्रदान न करें तथा अपनी-अपनी दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ‘नो-माॅस्क, नो-सर्विस’ का बोर्ड अवश्य लगाएं।
उन्होंने दुकानदारों को भी कहा कि वे स्वयं और उनकी दुकानों में काम कर रहे अन्य भी माॅस्क अवश्य पहनें तथा दुकान के प्रवेश द्वार पर सेनेटाईजर या पानी व साबुन का प्रबंध भी अवश्य करें। सामान बेचते समय दुकान पर भीड़-भाड़ न होने दें और आवश्यक सुरक्षित दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने जिला वासियों से भी आग्रह किया कि दुकान से सामान खरीदते समय आवश्यक दूरी का पालन सुनिश्चित बनाएं। यदि हो सके तो सप्ताह भर का सामान एक साथ ही खरीदें ताकि दुकानों पर भीड़-भाड़ को कम किया जा सके। उन्होंने ढाबा, मिठाई, चाय व फास्ट फूड विक्रेताओं को भी निर्देश दिए कि विक्रय करते समय हाथों में दस्तानें पहन कर रखें।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक ठाकुर भी जांच दल के साथ उपस्थित थे।