कुल्लू, 29जनवरी
मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चन्द शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा के लोग झूठा और भ्रामक प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते इसका स्पष्ट उदाहरण है कि पूर्व में जब हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी तो मौके का फायदा उठाते हुए।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने यह प्रचार किया कि जिन लोगों की भूमि राष्ट्रीय फोरलेन में लगी है उन्हें चार गुना मुआवजा दिया जाएगा और फैक्टर टू लागू होगा। बेचारी जनता ने इन लोगों की बात में आकर भाजपा को वोट दे दिए इस कारणवश तत्कालीन कांग्रेस सरकार को भारी नुकसान हुआ और भाजपा के जो जूठे वायदे वाले नेता हैं उनके झांसे में फंसकर प्रदेश की जनता ने भाजपा को वोट तो दे दिए परंतु जैसे ही भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी तो प्रदेश की भाजपा सरकार जैसे फोरलेन प्रभावितों के मुद्दों को जैसे भूल ही गई। जबकि भाजपा ने चुनाव से पहले इस इशु को अपने चुनावी घोषणापत्र में डाला था ।प्रदेश में भाजपा की सरकार को 4 साल हो गए हैं परंतु प्रदेश सरकार ने फोरलेन प्रभावितों के मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। इस तरह इनकी कथनी और करनी में जमीं आसमान का फर्क साफ नजर आ रहा है। जिसके कारणकितने ही लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा सरकार फिर भी मूकदर्शक बनी हुई है सरकार को चाहिए कि समय रहते फोरलेन प्रभावितों को राहत प्रदान करें जिससे फोरलेन प्रभावितों के भविष्य पर जो खतरा मंडराया हुआ है उससे इन लोगों का बचाव हो सके मनाली कांग्रेस फोरलेन प्रभावितों इस समस्या को हल करने का प्रदेश सरकार से आग्रह करती है। मनाली विधानसभा कांग्रेस फोरलेन प्रभावितों की मांग का समर्थन करती है। हरी चंद शर्मा ने कहा कि फोरलेन प्रभावित किसी एक पार्टी के लोग नहीं है अपितु सभी पार्टियों के लोग इससे हताहत हैं तो सरकार में बैठे लोगों को एक दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए और सरकार ने इस समस्या के समाधान हेतु जो कमेटी बनाई है वह प्रभावितों के हित में फ़ैसला लें और सरकार इसे शीघ्रतिशीघ्र लागु करें ! उन्हों ने कहाकि। मनाली कांग्रेस फ़ोरलेन प्रभावितों के साथ है।