शिमला – भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव श्री राम सुभाग सिंह से भेंट करके पालमपुर से जुड़े विकासनातक विषयों के क्रियान्वयन लेकर विस्तृत चर्चा की। कपूर ने यह आग्रह करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पालमपुर प्रवास अवसर पर की गई घोषणाओं में पालमपुर विकासखंड, नगरी उप तहसील, खयांपट्ट में पशु चिकित्सालय, टांडा में स्वास्थ्य डिस्पेंसरी, मतेहड में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडी में कॉमर्स की कक्षाएं, जिया स्कूल में मेडिकल व नॉन मेडिकल कक्षाओं जैसे लिए गए तमाम निर्णयों के क्रियान्वयन प्रक्रिया को तेज किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पालमपुर में अलग से विकासखंड स्थापित करने, नगरी में उप तहसील खोलने के लिए आगामी कैबिनेट में स्वीकृति देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा व अन्य मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को भी शीघ्र मूर्त रूप दे दिया जाएगा। जबकि बनूरी में मुख्यमंत्री की जल शक्ति विभाग के अंतर्गत उपमंडल की घोषणा को कैबिनेट में स्वीकृति ही नहीं बल्कि विभाग के उपमंडल कार्यालय ने काम करना भी शुरू कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू से भी भेंट की। उन्होंने यह आग्रह किया कि प्रदेश में सितंबर माह में घुमंतू भेड़ पालकों का आवागमन शुरू होता है। इससे पहले कि उनके साथ कोई लूटपाट की घटना हो इसके लिए पुलिस विभाग एक मजबूत योजना के साथ उनके संरक्षण के लिए कोई कठोर कदम उठाए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडूने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक व खुफिया विभाग के आला अधिकारियों, वूल फेडरेशन के अधिकारियों और प्रगतिशील भेड़ पालकों के साथ एक सामूहिक वर्चुअल बैठक की जाएगी ताकि प्रदेश के सबसे मेहनतकश व संघर्षशील व्यवसाय से जुड़े घुमंतू भेड़ पालकों के साथ कोई लूट की वारदात न हो।