हिमाचल में मानसून सीजन के बीच चारों ओर मंडराता जा रहा है। मंडी (मंडी) जिला के उपमंडल सुंदरनगर में भारी बारिश होने के कारण भूस्खलन से मकान के आंगन में लगा विशालकाय डंगा जमींदोज हो गया है। यह डंगा ग्राम पंचायत धवल के पुंजडा गांव में बाबूराम पुत्र चूहा राम के घर के आंगन के आगे लगाया गया था। इस डंगे के गिर जाने से बाबूराम के मकान के भुस्खलन (भूस्खलन) की चपेट में आने का खतरा गया है।
पीड़ित बाबूराम ने बताया कि वह आईआरडीपी और अनुसूचित जाति परिवार से संबंध रखता है और अति निर्धन है। बड़ी मुश्किलों के बाद उसने कड़ी मेहनत करके अपने परिवार के लिए सिर छिपाने को मकान बनाया है, लेकिन शुक्रवार को भारी बारिश के बाद आंगन के आगे का डंगा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।
अब दरारें उसके घर तक पहुंच गई हैं, पीड़ित बाबूराम ने बताया कि भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रमुख को सूचित किया लेकिन कोई भी प्रतिनिधित्व नुकसान का निजजा लेने के मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़ित ने हल्का पटवारी (पटवारी) को नुकसान के बारे में अवगत करवाया है। मौके पर पहुंचे समाजसेवी देशराज ठाकुर, राजकुमार व मस्तराम चंदेल ने भी पहुंचे व प्रशासन व सरकार से पीड़ित को हुए नुकसान का उचित मुआवजाजे प्रदान करने की गुहार लगाई है।
पीड़ित बाबूराम ने सुंदरनगर (सुंदरनगर) प्रशासन व प्रदेश सरकार से भूस्खलन से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए मुआवजा प्रदान करने की गुहार लगाई है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पटवारी को भेजकर मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। सरकार की ओर से 500 रुपए बीघा के हिसाब से मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है।