मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सुन्दरनगर-करसोग नेशनल हाईवे पर कार हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। हादसा कटेरू के पास बुधवार देर रात हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू करदी है।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया हादसे में 32 वर्षीय रजत पुत्र संदीप शर्मा गांव कटेरू डाकघर मगरू गलू तहसील सुंदरनगर की मौत हुई है। रजत की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी।