मनाली थाना की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान एक एटीएम तोड़ने वाले चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रामवाग मनाली में नाकाबंदी के दौरान पुलिस मौजूद थी। प्रधान आरक्षक रविन्द्र मय हमराही मुलाजमान के भारी भर्फ बारी में करीब 2.30 बजे पैदल गश्त कर थे तब रामबाग से कुछ दूर आगे ओल्ड मनाली की ओर पीएनबी बैंक के पास पहुंचे तो देखा कि एटीएम के अन्दर एक व्यक्ति लोहा रोड व पेचकस से एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था तथा पुलिस पार्टी को देखते दी घबराकर उठकर भागने लगा।
टीम ने उसे काबू किया तथा जब उससे उसका नाम व पता पूछा तो इसने अपना नाम तापस मना पुत्र खुदी राम गांव गंगा सागर डॉ. प्रसादपुर तह0 साऊथ 24 परगना वेस्ट बंगाल बताया। एटीएम कक्ष को देखने पर एटीएम कक्ष में तीन मशीने पाई गई, जिसमे से एक मशीन पासबुक प्रिन्ट मशीन तथा दूसरी एटीएम व तीसरी मशीन पैसे जमा करने वाली पाई गई। कक्ष में तीन सीसीटीवी कैमरा पाऐ गए, जिस पर आरोपी तापस मना ने काले रंग के कपड़ो से ढक रखा था। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।