राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर का 05 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ 1एचपीबीएन सोलन के लैफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने किया। यह जानकारी आज यहां महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक लैफ्टिनेंट सोहन सिंह नेगी ने दी।
यह शिविर 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
सोहन सिंह नेगी ने कहा कि शिविर में महाविद्यालय के 29 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में कैडेट को मानचित्र अध्ययन, ड्रिल एवं शस्त्र प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिविर के शुभारम्भ अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. नम्रता टिकु सहित सीएचएम सिराज तथा हवलदार टेकचंद भी उपस्थित थे।