लद्दाख/स्पीति,तेज़ीन
लदाख के फयांग में चल रहे 2023 राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिला टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले हिमाचल तथा लद्दाख और आईटीबीपी और दिल्ली के बीच खेलें गए। हिमाचल और दिल्ली की टीम फाइनल मुकाबले में बाहर हो गई हैं। वहीं लद्दाख और आईटीबीपी की टीम बुधवार को फाइनल में आमने सामने होंगी। इससे पहले हिमाचल महिला आइस हॉकी टीम ने तेलंगाना को 2-0, दिल्ली की टीम को 1-0 और हरियाणा टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में तेलंगाना, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, आईटीबीपी,लद्दाख और महाराष्ट्र की टीमें भाग ले रही हैं। बता दे कि यूटी लद्दाख आईस हॉकी खेल को पिछले 20 सालो से खेलती आ रही है, जबकि हिमाचल ने इस खेल में क़दम रखे महज़ 4 ही साल हुए । इतने कम समय में हिमाचल ने नेशनल आईस हॉकी चैंपियनशिप 2023 में तेलांगना, दिल्ली और हरियाणा को हरा कर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया था।
हिमाचल की टीम अब कांस्य पदक के मुकाबला खेलेंगी। आठ फरवरी को हिमाचल वूमेंस टीम कांस्य पदक के लिए दिल्ली वूमेंस टीम के साथ खेलेंगी।
हिमाचल प्रदेश आइस हॉकी के कोच कोच अमित वेलवाल ने बताया कि मंगलवार को हिमाचल टीम का सेमीफाइनल मुकाबला लद्दाख के साथ हुआ। इसमें हिमाचल की टीम मेजबान लद्दाख से 7-0 से हार गई।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी खिलाडियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन अभी तक दिया, लड़कियों ने जी जान से खेला। आज जो बेटियां हिमाचल के लिए नेशनल आईस हॉकी चैंपियनशिप खेल रही है, वो सारे बेटियां ज़िला लाहौल-स्पीति से है। वहीं आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल-स्पीति के सदस्यों ने भी हिमाचल प्रदेश के महिला खिलाडियों की खूब प्रशंसा की ।