कांगड़ा जिला में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के दौरान चुनावी प्रक्रिया का सफल एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाने के दृष्टिगत आज बुधवार को पंचायत समिति व जिला परिष्द की मतगणना के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑॅिफसर को चुनाव का पूर्वाभ्यास करवाया गया। डीआरडीए के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार प्रजापति ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया के सफल निष्पादन के लिए टिप्स दिए।
इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, एडीएम रोहित राठौर, सभी उपमंडलों के एसडीएम, सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।