जमीन का ततीमा करवाने के लिए धर्मशाला के पटवारी को विजलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। बता दे पटवारी 5000 की रिश्वत देते पकड़ा गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस ने सोमवार शाम को कांगड़ा जिले के पटवार सर्किल रानीताल के पटवारी कुलदीप कुमार को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. रानीताल निवासी रविदर सिह की शिकायत पर विजिलेंस ने पटवारी कुलदीप कुमार निवासी मंदल, धर्मशाला को गिरफ्तार किया है. आरोपीत जमीन का ततीमा देने की एवज में 5000 रुपये रिश्वत मांग रहा था. इससे परेशान होकर रविंदर सिंह ने शिकायत विजिलेंस से की थी.