लाहौल के आराध्य देवता राजा घेपन का मिलन घाटी देवताओं से होगा मिलन। राजा घेपन कमेटी की बैठक देवता राजा घेपन मन्दिर शाशिन के सभागार में हुई, जिसमे 21 अक्टूबर में होने वाली आराध्य देवता राजा घेपन और देवी बोटी को लेकर लाहौल घाटी की परिक्रमा को लेकर चर्चा की गई । इस बैठक में लाहौल प्रधान संघ के अध्यक्ष सतपाल और पूर्व अध्यक्ष सुरेश ताहकी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस बैठक में फ़ैसला लिया गया कि रीति रिवाज के अनुसार 21 अक्टूबर को राजा घेपन का रथ सजाया जाएगा!
जबकि इसी दिन रोपसंग गांव में देवी बोटी की रथ को लाव लश्कर के साथ तैयार किया जाएगा! इसके बाद 22अक्टूबर को आठ देवी देवताओं का मिलन स्क्कर के गुंबलिंग देवस्थल में होगा। 23 अक्टूबर तक राजा घें वहीं विराजमान रहेंगे और घाटी में बढ़ते कोरोना को देखते हुए यात्रा ना करने के लिए मनाना पड़ेगा! राजा घेपन का लिया गया निर्णय।