हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व कृषि विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेष कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपती का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस बाबत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें 11 अगस्त से विश्वविद्यालय का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बता दें कि आईएएस ओंकार चंद शर्मा की प्रदेश में काबिल अधिकारियों में गिनती होती है। हाल ही में राज्य सरकार ने उन्हें कोरोना संकट में इंटर स्टेट मूवमेंट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी ओंकार चंद शर्मा मूलतः हिमाचल के ही रहने वाले हैं। कई जिलों में उपायुक्त रहने के अलावा सचिवालय में भी कई अहम ओहदों पर जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।