नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में जिताऊ उम्मीदवारों के लिए माथापच्ची कर रहे कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पहले प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर के बीच तू-तू मैं-मैं की खबर आई थी अब दिल्ली में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य को लेकर गहन चर्चा होने और फिर उन्हें पार्टी की ओर से संयमित रहने की सलाह दिए जाने की खबर है।
तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी किसे टिकट दे, इस पर चर्चा के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत राजीव शुक्ला और संजय दत्त दिल्ली में पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। खबर है कि इस दौरान पार्टी ने उपचुनावों को लेकर चर्चा की।
खबर है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को यह फीडबैक मिला था कि चुनावों के इस माहौल में विक्रमादित्य सिंह का वह बयान पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों को पटक-पटकर प्रदेश के कोने-कोने में भेजेंगे। इसके अलावा यह सूचना भी दिल्ली पहुंची हुई थी कि विक्रमादित्य पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में पार्टी लाइन से इतर बयान दे रहे हैं, जिससे पार्टी के अन्य विधायकों और नेताओं में असंतोष है।