अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाएं विशेष प्रचार अभियान के चैथे तथा अंतिम दिन आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत बनोगी तथा सारी में नुक्कड नाटकों तथा पहाड़ी गानों से कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा उन्हें प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं आदर्श ग्राम योजना, अंतर्जातीय विवाह योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पैंशन तथा आवास निर्माण योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को अपना कारोबार आरंभ करने के लिए उपकरणों की खरीद हेतु सरकार की ओर से 1 हजार 300 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए लोगों को बताया गया कि नशा एक धीमा जहर है जो अंदर ही अंदर व्यक्ति को खोखला कर देता है। नशा करने वाला व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि अपने पूरे परिवार का नाश कर देता है। इसलिए सदैव नशे से दूर रहें तथा सामाजिक सेवा, अपने गांव, परिवार के उत्थान व विकास के लिए तन-मन से काम करें। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक योजना की जानकारी रखें तथा उसका भरपूर लाभ उठाएं। उप प्रधान सुंदर सिंह ने कार्यक्रम की सरहाना करते हुए लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए इसे एक बेहतर माध्यम बताया।
विशेष प्रचार अभियान के अतिम दिन अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने लोगों को बताई योजनाएं
Leave a comment
Leave a comment