शिमला के समरहिल स्थित शिव मंदिर हादसे के बाद पांचवे दिन के रैस्कयू ऑप्रेशन में 2 और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 16 हो गया है। एक बाजू भी मिला है, जिसके धड़ की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को पांचवे दिन बचाव कार्य के बीच सुबह के वक्त किन्नौर निवासी शंकर सिंह नेगी का तो शाम के वक्त अविनाश नेगी का शव शव बरामद हुआ। अविनाश नेगी शिमला के बालूगंज स्कूल में शारीरिक शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। जैसे-जैसे यहां शव मिल रहे हैं, वैसे-वैसे मलबे में दफन हुए लोगों के जिंदा होने की उम्मीद भी राशायी होती नजर आती है। बचाव दल द्वारा तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाया गया है और अब नाले में मलबे के बीच लापता लोगों की तलाश की जा रही है। अभी भी यहां 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका है। मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत प्रौफेसर पीएल शर्मा निवासी बिलासपुर का बेटा, स्थानीय निवासी नीरज ठाकुर, पवन और उनकी पोती लापता हैं।