शिमला में सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ दी है। सेब सीजन के दौरान सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। इसे एप्पल ऑन व्हील नाम दिया गया है। पुलिस ने पहली बार सेब सीजन के लिए हाइवे पैट्रोलिंग टीमें बनाई है। पूरे जिला में यह टीमें रोजाना दिन व रात के समय पैट्रोलिंग करेगी।
यदि कोई चालक शराब पीकर गाड़ी करते पाया जाता है या फिर उसने अन्य तरह का नशा जिसमें सिंथैटिक ड्रग्स इत्यादी है तो उसका मौके पर ही चालान किया जाएगा। यही नहीं उसका लाइसेंस भी पुलिस जब्द कर देगी। हर उप मंडल में डीएसपी स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
पुलिस ने जो कंट्रोल रूम बनाए हैं वहां पर गाड़ियों का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा ताकि इसका पता चल सकें कि कोई ट्रक ऑप्रेटर ऐसा तो नहीं है जिसने पिछली बार कोई फ्रॉड किया हो और सेब लेकर भाग गया हो।
इन्हें सेब ढोने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वर्ष 2022 में सेब सीजन के दौरान कुल 130 दुर्घटनाएं हुई थी। जिनमें 70 लोगों की मौतें हुई थी। इस बार पुलिस का दावा है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
जिसमें नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। नेशनल हाइवे समेत स्टेट हाइवे की सड़कों पर पुलिस लगातार गश्त करेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील जगहों वाले ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सड़क को खोलने के लिए जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक जैसी मशीनें काम पर लगाई जाएंगी।